Seema Thakur/ Ravi Shankar

एलोवेरा आइस क्यूब्स को चेहरे पर लगाने के जबरदस्त फायदे 

Image Credits: istock

एलोवेरा स्किन केयर में सदियों से आजमाया हुआ और भरोसेमंद नेचुरल उपाय है.

Image Credits: Freepik

इसका नया ट्रेंड एलोवेरा आइस क्यूब्स हैं, जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं.

Image Credits: Freepik

एलोवेरा आइस क्यूब्स बनाने के लिए एलोवेरा जैल, गुलाबजल और खीरे का रस ट्रे में डालकर फ्रिज में रख दें.

Image Credits: Pexels

एलोवेरा आइस क्यूब्स वैक्सिंग या थ्रेडिंग के बाद होने वाले दानों को घटाते हैं. ये त्वचा को ठंडक और तुरंत आराम भी देते हैं.

Image Credits: Pexels

एलोवेरा आइस क्यूब्स त्वचा को स्मूद बनाते हैं, जिससे फाउंडेशन लंबे समय तक ताजा और नेचुरल बना रहता है.

Image Credits: Pexels

जब सनस्क्रीन न हो तो एलोवेरा आइस क्यूब्स लगाएं, ये सनबर्न और टैनिंग कम करते हैं और त्वचा को नेचुरल सुरक्षा देते हैं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here