Created By - Subhashini Tripathi

एलोवेरा और शहद के फायदे

Image Credits: Pexels


एलोवेरा और शहद का मिश्रण त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है. 

Image Credits: Pexels


एलोवेरा और शहद दोनों ही त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करते हैं.

Image Credits: Pexels



एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन और सूजन को कम कर सकते हैं.

Image Credits: Pexels


एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और शहद के एंटी-सेप्टिक गुण पिंपल्स कम करते हैं.

Image Credits: Pexels


 एक छोटे कटोरे में 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1-2 चम्मच शहद मिलाएं.

Image Credits: Pexels


अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं.15-20 मिनट के लिए छोड़ें.

Image Credits: Pexels


अब गुनगुने पानी से धो लीजिए.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here

Created By - Seema Thakur

पेट में गैस बने तो तुरंत खा लें यह चीज 

Image Credits: Pexels


बेकिंग सोडा आधा चम्मच भी पानी में डालकर पिया जाए तो तकलीफ दूर हो जाती है. 

Image Credits: Pexels


पेट की गैस दूर करने के लिए  तुरंत कुछ चीजें खा लेने पर पेट को आराम मिल जाता है. 

Image Credits: Pexels



सौंफ के दाने चबाने पर गैस से राहत मिल सकती है. इससे पेट फूलने की दिक्कत भी कम हो जाती है.

Image Credits: Pexels


हर्बल टी पीकर भी गैस की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. आप जिंजर या पेपरमिंट टी पी सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


एक गिलास पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका डालकर पिया जा सकता है. 

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here