खटमल भगाने के आसान घरेलू तरीके
Story created by Renu Chouhan
18/07/2025
बारिश के मौसम में ज्यादातर लोग बेडबग यानी खटमल से परेशान रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर आपको भी यही दिक्कत हो रही है तो चलिए बताते हैं इसे भगाने की कुछ होम रेमेडी के बारे में.
Image Credit: Unsplash
1. नीम स्प्रे- नीम के पत्ते उबालकर उसका पानी बना लें और इसमें कुछ बूंदे नीम के तेल की डालें.
Image Credit: Unsplash
कैसे करें यूज़ - इस स्प्रे को अपने बिस्तर और उसके आस-पास छिड़कें.
Image Credit: Unsplash
2. बोरिक पाउडर - इसे बिस्तर के आस-पास, नीचे और गद्दों के किनारों पर छिड़क दें. बेड के आस-पास वाली दीवार पर भी छिड़कें.
Image Credit: Unsplash
3. हेयर ड्रायर - बालों का हेयर ड्रायर लें और उसे सावधानी से बिस्तर पर चलाएं. इससे खटमल जल्दी मर जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. लैवेंडर ऑयल - इस तेल की कुछ बूंदे लें और उसमें पानी मिक्स करें. इसे अपने बिस्तर पर छिड़कें.
Image Credit: Unsplash
5. नींबू और बेकिंग सोडा - 1 चम्मच बेकिंग सोडा में दोगुना नींबू का रस डालें, इसे बेड और उसके आस-पास लगाएं.
Image Credit: Unsplash
6. धूप - इससे बढ़िया खटमल के लिए कुछ नहीं है. बिस्तर, तकिए, चादर आदि को जितना हो सके धूप लगाइए.
Image Credit: Unsplash
नोट - गद्दे और बेड में पेस्ट कंट्रोल स्प्रे से पहले होम रेमेडी ही अपनाएं. क्योंकि इससे फर्नीचर खराब हो सकता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
जुकाम जल्दी ठीक करने के देसी नुस्खे
3 से 6 साल तक के बच्चों से जरूर करवाएं ये 7 काम
बब्बूगोशा खाने के 7 फायदे
राजस्थान के गांव में रात को कोई नहीं रखता पैर
Click Here