Created By- Seema Thakur
पीले दांतों को मोती सा सफेद बना देगा यह छिलका
Image Credits: Pexels
दांत पीले हो गए हैं तो उन्हें एकबार फिर मोतियों सा चमकाएगा यह छिलका.
Image Credits: Pexels
केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को दांतों पर घिसने से दांतों का पीलापन कम होता है.
Image Credits: Pexels
संतरे के छिलके के पाउडर को सुखाकर और पीसकर भी दांतों की सफाई की जा सकती है.
Image Credits: Pexels
घरेलू नुस्खे जैसे बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर दांत साफ करना भी फायदेमंद होता है.
Image Credits: Pexels
नारियल के तेल को यहां से वहां मुंह में घुमाया जाए तो दांतों का पीलापन कम होता है.
Image Credits: Pexels
रोजाना दांतों को 2 बार ब्रश करें. इससे दांतों पर प्लाक नहीं जमता है.
Image Credits: Pexels
माउथवॉश के इस्तेमाल से भी दांतों पर जमी पीली परत हट सकती है.
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा
घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज
कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए
एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका
Click Here