Created By- Shreya Tyagi
कौन थे बाबा वेंगा, महिला या पुरुष? जिनकी भविष्यवाणी होती हैं सच
Image Credits: X
बाबा वेंगा और उनकी भविष्यवाणी के बारे में हर किसी ने सुना है. कहा जाता है कि उनकी ज्यादातर भविष्यवाणी सच होती हैं.
Image Credits: X
लेकिन क्या आप बाबा वेंगा का असली नाम और पहचान जानते हैं? अगर नहीं, तो ये जानकारी आपको हैरान कर सकती है.
Image Credits: X
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है. वे असल में एक महिला थीं.
Image Credits: X
बचपन में एक दुर्घटना के बाद बाबा वेंगा नेत्रहीन हो गईं, लेकिन कहा जाता है कि इस घटना के बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिल गई.
Image Credits: X
कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने 9/11 हमले, ब्रेक्सिट और कई अन्य घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
Image Credits: X
बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था. अब, वे हमारे बीच नहीं हैं. 11 अगस्त 1996 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Image Credits: X
2025 से आगे भी उनकी कई भविष्यवाणियां मौजूद हैं, जिनमें युद्ध और नई तकनीकों के बारे में दावा किया गया है.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here