Created By- Seema Thakur

आयुर्वेदिक नुस्खों से निखर जाएगी बेजान त्वचा 

कच्चा दूध

चेहरे को निखारने में आयुर्वेदिक नुस्खों का कमाल का असर नजर आता है. सुबह की शुरूआत ही कच्चे दूध से चेहरा साफ करके की जा सकती है. 

Image credit: Pexels

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल को मिलाकर लगाने पर स्किन निखर जाती है और ग्लोइंग नजर आने लगती है. इससे ऑयली स्किन को खासा फायदा मिलता है. 

Image credit: Pexels

हल्दी और बेसन

हल्दी में बेसन और दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं. इससे स्किन से मैल हट जाता है और त्वचा चमकती है. 

Image credit: Pexels

केसर और शहद

केसर और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन पर प्राकृतिक चमक आ जाती है. इससे त्वचा मुलायम और कोमल हो जाती और बेजान नजर नहीं आती. 

Image credit: Pexels

नारियल तेल 

नारियल के तेल को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. ड्राई स्किन के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है. ड्राई स्किन के लोग इसे रातभर चेहरे पर लगाए रख सकते हैं. 

Image credit: Pexels

चंदन और दूध

चंदन में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी कमाल का असर नजर आता है. इससे स्किन ग्लोइंग दिखती है और सोने सी चमक उठती है.

Image credit: Pexels

और देखें

भीड़ से अलग बनाती हैं ये आदतें 

कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी 

एक चम्मच कद्दू के बीज खाने के फायदे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

Click Here