काला धागा पैरों में पहनना चाहिए या गले में? ज्योतिष ने दिया जवाब
Story created by Renu Chouhan
28/11/2024 आपने अक्सर नोटिस किया होगा कई लोग खासकर जवान लड़के या लड़कियां पैरों में काला धागा पहनते हैं.
Image Credit: Unsplash
क्या आप भी उन्हीं में से हैं जो काला धागा पहनते हैं तो ज्योतिष अंजू ठाकुर की ये बात आपको जाननी चाहिए.
Image Credit: Unsplash
दरअसल, ज्योतिष अंजू ठाकुर के मुताबिक पैरों में कभी काला धागा नहीं पहनना चाहिए.
Image Credit: Insta/triology_gyaan
अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो में उन्होंने बताया कि लोग मानते हैं कि इससे पहनने से बुरी नज़र से बच जाते हैं. इसीलिए लोग पैरों में काला धागा पहन लेते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन काला धागा शनि देव का प्रतीक होता है. जो भी लोग पैर में काला धागा पहनते हैं उनका शनि उनके पैरों में आ जाता है और उनको हमेशा घसीटता रहता है. उनके जीवन में परेशानियां पैदा करता रहता है.
Image Credit: Instagram
उन्होंने आगे कहा कि 'काला धागा बांधने से कभी नज़र नहीं उतरती. हम कहते हैं शनि जाते हुए अच्छे लगते हैं, लक्ष्मी आते हुए अच्छी लगती है लेकिन अगर शनि को आप खुद ही पैरों में बांध रहे हो तो शनि कैसे ठीक होंगे.'
Image Credit: Unsplash
'वो तो आपको हमेशा ही तंग करेंगे, कुछ ना कुछ हेल्थ इश्यूज़ देते रहेंगे. कुछ न कुछ आपको फाइनेंशियल प्रॉब्लम देते रहेंगे.'
Image Credit: Unsplash
उन्होंने आगे कहा कि हमेशा शनि को मान-सम्मान दो, हाथ में पहन लो, गले में पहन लो लेकिन पैरों में कभी नहीं पहनो.
Image Credit: Unsplash
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here