लकी मानी जाती हैं इस मूलांक की लड़कियां!

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

अंक ज्योतिष में किसी व्‍यक्ति की जन्‍मतिथि के आधार पर उसके व्‍यक्तित्‍व, स्वभाव आदि के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है.

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

अंक ज्‍योतिष में कुछ अंकों को अत्‍यंत भाग्‍यशाली माना गया है. इनमें जन्‍म लेने वाले बच्‍चे सौभाग्‍श्‍यााली माने जाते हैं. 

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

ऐसा ही अंक है नंबर 3. अंक ज्‍योतिष में कहा गया है कि अगर किसी लड़की का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को होता है, तो उसका मूलांक 3 होता है.


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

मूलांक 3 में जन्मी लड़कियों पर गुरु बृहस्पति का विशेष कृपा मानी जाती  है, क्योंकि ये इस अंक के स्वामी ग्रह माने जाते हैं.

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

मूलांक 3 की लड़कियां जन्मजात भाग्यशाली मानी जाती हैं. परिवार में इन्‍हें खूब स्‍नेह मिलता है.


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

मूलांक 3 की लड़कियों के जन्‍म के बाद उनके परिवार में धन-दौलत का आगमन होता है. 


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

इस मूलांक की लड़कियों से विवाह करने वाले का भाग्‍योदय होता है. इन लड़कियों को सुख और समृद्धि की कमी नहीं होती. 


Image Credit: Unsplash

इस मूलांक में जन्मी लड़कियों को समाज और व्यवसाय में पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है.


Image Credit: Unsplash

मूलांक 3 की लड़कियां बहुत प्रतिभाशाली होती हैं. ये जिस क्षेत्र में काम करती हैं, इनका बहुत नाम होता है.

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Click Here