Created By- Subhashini Tripathi
एलोवेरा जेल लगाने के स्किन को हैं अनगिनत फायदे
Image Credits: Pexels
एलोवेरा जेल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है. यह त्वचा को नमी बनाए रखता है.
Image Credits: Pexels
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन, लालिमा, और जलन को कम करते हैं.
Image Credits: Pexels
यह त्वचा को बिना चिपचिपेपन के मुलायम और चिकना रखता है.
Image Credits: Pexels
एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और एक्ने को रोकते हैं.
Image Credits: Pexels
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से रोक सकते हैं.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here