Created By - Seema Thakur

करवाचौथ पर पत्नी को दे सकते हैं ये 8 गिफ्ट्स

Image Credits: Pexels


पत्नी आपके लिए करवाचौथ का व्रत रख रही है तो आप उसे ये खास गिफ्ट दे सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


आप पत्नी के लिए नाइटी खरीद सकते हैं. आप टू पीस या थ्री पीस सेट ले सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


कपल मसाज के लिए जाया जा सकता है. पत्नी के लिए आप कूपन खरीदकर ला सकते हैं.

Image Credits: Pexels


पत्नी के लिए आप कस्टमाइज फ्रेम बनवा सकते हैं जिसमें उसकी या आप दोनों की तस्वीर हो. 

Image Credits: Pexels


कोई किताब या कपल्स के लिए खेले जाने वाले कार्ड गेम्स का सेट भी लेकर आ सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


अपनी पर्सनल लाइफ को थोड़ा इंट्रस्टिंग करने के लिए कोई टॉय दिया जा सकता है.

Image Credits: Pexels


आजकल क्रोशे किए हुए गिफ्ट्स देने का भी ट्रेंड है. ऊनी फूल या खिलौने दे सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


कपल्स की रिंग्स देना भी एक अच्छा आइडिया है. आप गोल्ड या डायमंड रिंग्स दे सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


आप अपनी शादी से जुड़ी किसी याद के तौर पर कुछ कस्टमाइज करवाकर दे सकते हैं.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here