Created By- Shreya Tyagi

ल‍िवर से गंदगी को साफ कर देंगे ये नुस्खे

Image Credits: Pexels

दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं. इससे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और लिवर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है.

Image Credits: istockphoto

अगर आपको फैटी लिवर है, तो रोज ग्रीन टी पिएं. ग्रीन टी में कैटेचिन होता है, जो लिवर पर जमा फैट को कम करने में असर दिखा सकता है.

Image Credits: Pexels

चुकंदर का जूस पिएं. इसमें बीटाइन होता है, जो लिवर पर फैट को जमने से रोकने में असर दिखाता है.

Image Credits: Pexels

डाइट में हल्दी को शामिल करें. हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो फैट से लड़ता है, बाइल प्रोडक्शन में मदद करता है और लिवर के डिटॉक्स प्रोसेस को बढ़ाता है.

Image Credits: istockphoto

ज्यादा नमक खाने से बचें. इससे लिवर पर दबाव बढ़ता है और लिवर के काम में रुकावट आने लगती है. इसलिए नमक का सेवन सीमित रखें.

Image Credits: Pexels

शराब, शुगर और ऑयली फूड का सेवन बंद कर दें. ये लिवर में फैट को बढ़ाते हैं. 

Image Credits: Pexels

इससे अलग रोज 30 मिनट की हल्की एक्सरसाइज करें. इससे लिवर को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here