Created By- Seema Thakur
बच्चे का कोंफिडेंस घटाती हैं पैरेंट्स की ये 7 गलतियां
Image Credits: Pexels
परवरिश में की गईं कुछ गलतियां बच्चे के कोंफिडेंस पर असर डालती हैं.
Image Credits: Pexels
बच्चे की निंदा करने पर, उसे सुनाने पर उसका कोंफिडेंस कम होता है.
Image Credits: Pexels
किसी दूसरे बच्चे से तुलना किए जाने पर भी बच्चे के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है.
Image Credits: Pexels
परफेक्शन की अपेक्षा किए जाने पर बच्चे अगर खरे नहीं उतरते तो उनका मनोबल कमजोर होता है.
Image Credits: Pexels
बच्चे की भावनाओं को नकारा जाए तो बच्चा झेंपने लगता है.
Image Credits: Pexels
जब बच्चा कुछ अच्छा करे और माता-पिता उसकी सराहना ना करें तो आत्मविश्वास कम होता है.
Image Credits: Pexels
हर समय बच्चे से चिल्लाकर या नकारात्मक रूप से बात करने पर भी कोंफिडेंस कम होता है.
Image Credits: Pexels
जिन बच्चों के माता-पिता ओवर प्रोटेक्टिव होते हैं उन बच्चों में भी आत्मविश्वास की कमी दिखती है
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here