Created By - Seema Thakur

सुबह की ये 7 आदतें घटाती हैं वजन 

Image Credits: Pexels


अगर आपका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगा है तो कुछ काम वेट लॉस में मदद करेंगे. 

Image Credits: Pexels


सुबह उठते ही हल्का गर्म पानी पिया जा सकता है. जीरा पानी भी पी सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


मॉर्निंग ब्रेकफास्ट को स्किप करने की गलती कभी ना करें. घर से नाश्ता करके ही निकलें. 

Image Credits: Pexels


नाश्ते में हाई फाइबर और हाई प्रोटीन फूड्स को शामिल करने पर वजन कम होता है. 

Image Credits: Pexels


सुबह के बाद सीधा दोपहर में नहीं बल्कि 10-11 बजे के बीच में मिड मॉर्निंग मील लें. 

Image Credits: Pexels


सूखे मेवे स्नैक्स की तरह खाना फायदेमंद होता है. ग्रीन टी भी वजन कम करती है. 

Image Credits: Pexels


सुबह के समय एक्सरसाइज या वॉक की जा सकती है ताकि फैट बर्न हो. 

Image Credits: Pexels


वजन घटाने के लिए नींद पूरी करना बेहद जरूरी है. नींद की कमी वजन बढ़ने की वजह बन सकती है.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here