Created By- Seema Thakur

कब्ज का रामबाण इलाज हैं घर की ये 7 चीजें 

Image Credits: Pexels

कब्ज होने पर मलत्याग करने में दिक्कत होने लगती है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे काम आते हैं. 

Image Credits: Pexels

कब्ज से राहत पाने के लिए दही में अलसी के बीज डालकर खाए जा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

आंवले का रस पीने पर भी कब्ज की दिक्कत से निजात मिल जाती है.

Image Credits: Pexels

एक कप गर्म दूध में एक चम्मच भरकर घी डालकर पीने पर भी कब्ज से राहत मिल जाती है. 

Image Credits: Pexels

कब्ज के घरेलू नुस्खों में टमाटर और धनिया का जूस भी शामिल है. 

Image Credits: Pexels

आटे के भूसे के साथ रोटी बनाकर खाई जाए तो भी कब्ज की दिक्कत दूर होती है.

Image Credits: Pexels

फाइबर से भरपूर सेब खाने पर मल में भार आता है और कब्ज से राहत मिलती है. 

Image Credits: Pexels

कब्ज ना हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना जरूरी होता है. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here