Created By- Seema Thakur

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आजमा लें ये 7 तरीके 

Image Credits: Pexels

बाल दोमुंहे ना हों इसके लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें. 

Image Credits: Pexels

बालों पर गर्म नारियल तेल के तेल से मालिश करने पर रूखापन कम होता है. 

Image Credits: Pexels

प्याज का रस निकालकर बालों पर लगाया जाए तो उससे भी दोमुंहे बाल कम होते हैं. 

Image Credits: Pexels

बालों को बहुत ज्यादा गर्म पानी से धोने के बजाय गुनगुने या ठंडे पानी से धोएं. 

Image Credits: Pexels

गुड़हल के फूल को पीसकर बालों पर लगाने से दोमुंहे बाल कम होते हैं. 

Image Credits: Pexels

पपीते को पीसकर दही के साथ मिलाकर स्प्लिट एंड्स पर लगा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

केले, शहद और दही का मास्क भी दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here