Created By - Seema Thakur
योगा से जुड़ी ये 6 गलतियां कहीं आप भी तो नहीं करते
Image Credits: Pexels
अक्सर ही लोग जाने-अनजाने में योगा से जुड़ी गलतियां कर देते हैं जिसका असर सेहत पर पड़ता है.
Image Credits: Pexels
अपनी क्षमता के अनुसार ही योगा करें और लिमिट्स को जरूरत से ज्यादा पुश ना करें.
Image Credits: Pexels
ब्रीदिंग पर फोकस करना जरूरी है. इसके बिना योगा अधूरी रहती है.
Image Credits: Pexels
स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी को समझना जरूरी है. स्ट्रेंथ बिल्ड किए बिना फ्लेक्सिबल होना मुश्किल है.
Image Credits: Pexels
एक आसन से दूसरे आसन को करने में जल्दी ना दिखाएं बल्कि रुक-रुककर योगा करें.
Image Credits: Pexels
शरीर के किसी हिस्से में ज्यादा दर्द हो तो जबरदस्ती योगा ना करें.
Image Credits: Pexels
योगा करने में कंसिस्टेंसी बेहद जरूरी है. इसीलिए कंसिस्टेंसी का ध्यान रखें.
और
देखें
झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here