Created By- Shreya Tyagi

Vitamin B12 बढ़ाने के लिए खा लें ये 6 सूपरफूड

अंडा विटामिन बी12 का बेहतरीन स्रोत है. खासकर योल्क में विटामिन बी12 ज्यादा मात्रा में पाया जाता है.

अंडे

Image Credits: Freepik

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कप (240 मिली) दूध पीने से विटामिन बी12 की 46% दैनिक जरूरत पूरी हो सकती है.

दूध

Image Credits: Freepik

दही में विटामिन B12 की अच्छी मात्रा होती है. 100 ग्राम दही में लगभग 0.5 माइक्रोग्राम बी12 पाया जाता है. 

दही

Image Credits: Freepik

सोया प्रोडक्ट्स जैसे फोर्टिफाइड टोफू या सोया मिल्क को विटामिन बी 12 का अच्छा स्रोत माना जाता है. 

सोया प्रोडक्ट्स

Image Credits: Freepik

मछली को विटामिन बी12 का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. सैल्मन, टूना और सार्डीन जैसी मछलियां B12 से भरपूर होती हैं.

मछली

Image Credits: Freepik

इन सब से अलग न्यूट्रिशनल यीस्ट में भी विटामिन बी12 होता है. ये शाकाहारी और वीगन लोगों के लिए विटामिन बी12 का अच्छा स्रोत है.

न्यूट्रिशनल यीस्ट 

Image Credits: Freepik

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here