Created By- Shreya Tyagi

गर्मी में बॉडी को ठंडा रखने के लिए खा लें ये चीजें

गर्मी में गोंद कतीरा लू से बचाव करने के साथ-साथ शरीर को अंदरूनी ठंडक देने का काम करता है.

Image Credits: Freepik

गोंद कतीरा

खीरे में 90% पानी की मात्रा होती है, जो शरीर को ठंडा और हाइड्रेट रखने में मदद करती है. 

Image Credits: Freepik

खीरा

तरबूज पानी और मिनरल्स से भरपूर फल है. ये भी बॉडी को ठंडा रखता है.

Image Credits: Freepik

तरबूज

दही बॉडी को कूल रखने के साथ-साथ पाचन के लिए भी अच्छी है.

Image Credits: Freepik

दही

कच्चे आम से बना शरबत, लू से बचाव करता है और बॉडी को ठंडा रखता है.

Image Credits: Freepik

आम पन्ना 

इन सब से अलग एलोवेरा जूस भी बॉडी को ठंडा रखता है.

Image Credits: Freepik

एलोवेरा जूस

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here