Created By- Shreya Tyagi
प्रोटीन से भरपूर ये 6 चटनियां खाना कर दीजिए शुरू
Image Credits: Pexels
प्रोटीन पाने के लिए आप भी खानपान में कुछ चटनियां शामिल कर सकते हैं.
Image Credits: Pexels
उड़द दाल और प्याज की चटनी खाने पर शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिल जाता है.
Image Credits: Pexels
प्रोटीन से भरपूर चने की चटनी शरीर को मजबूती देती है. इसमें तड़का लगाने से स्वाद बढ़ता है.
Image Credits: Pexels
उबली हुई दालों से भी चटनी तैयार की जा सकती है. इसमें अपनी पसंद के मसाले डालें.
Image Credits: Pexels
मूंगफली की चटनी भी शरीर को भरपूर प्रोटीन देती है. यह स्वाद में भी लाजवाब होती है.
Image Credits: Pexels
सोयाबीन को पीसकर इसकी टेस्टी चटनी बनाई जा सकती है. इससे शरीर को प्रोटीन मिलता है.
Image Credits: Pexels
अलसी के बीजों और कच्चे आम की चटनी बनाकर तैयार करें और खाएं.
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा
घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज
कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए
एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका
Click Here