Created By- Seema Thakur

आत्मविश्वास को खत्म कर देती हैं ये 6 आदतें

Image Credits: Pexels

खुद की तुलना किसी और से करने पर आपका अपना आत्मविश्वास कम होने लगता है. 

Image Credits: Pexels

हर समय नकारात्मक बातें सोचना आत्मविश्वास कम करने वाली आदत है.

Image Credits: Pexels

जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत से व्यक्ति खुद से ही सवाल करने लगता है. 

Image Credits: Pexels

क्षमता से ज्यादा बड़े गोल्स सेट करने और नाकाम होने पर आत्मविश्वास को ठेस लगती है.

Image Credits: Pexels

खुद का ध्यान ना रखकर व्यक्ति खुद से ही झेंपता है और आत्मविश्वास में कमी महसूस करता है. 

Image Credits: Pexels

जो व्यक्ति खुद पर भरोसा नहीं करता उसका आत्मविश्वास खुद ही कम होने लगता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here