Byline- Seema Thakur

ये 5 जानवर अपनाते हैं परवरिश का अनोखा तरीका 

Image credit: Pexels

 जानवरों का भी अपने बच्चे को पालने का एक अलग तरीका और पैरेंटिंग स्टाइल होता है. छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा जानवर बच्चे की परवरिश का अलग तरीका अपनाता है.

Image credit: Pexels

कंगारू माता अपने बच्चे को पैदा होने के 8 महीनों तक अपने पाउच में लेकर घूमती है और स्किन टू स्किन कोंटेक्ट रखती है. इसके बाद ही बच्चा अकेले बाहर निकलना सीखता है. 

Image credit: Pexels

मादा बाघ के ऊपर ही बच्चे को शुरूआत के कुछ महीनों में पालने और उसकी रक्षा करने का दायित्व होता है. मां बच्चे को खुद से कुछ ही देर के लिए दूर भेजती है. 

Image credit: Pexels

जन्म के बाद 2 साल हाथी के बच्चे को डेवलप होने का समय लगता है. इसके बाद हथिनी 6 सालों तक बच्चे को दूध पिलाती है. हाथी का पूरा झुंड बच्चे की देखरेख करता है. 

Image credit: Pexels

बत्तख मां और पिता दोनों ही अंडों की देखरेख साथ करते हैं. पिता अंडों की रक्षा करता है तो माता बच्चे हो जाने के बाद उन्हें पालती है. बच्चे मां को देखकर ही तैरना सीखते हैं. 

Image credit: Pexels

पेंगुइन माता और पिता अंडों पर साथ बैठकर उन्हें गर्म रखते हैं. बच्चे हो जाने के बाद पिता बाहर खाना ढूंढते हैं और मां बच्चों का ख्याल रखती हैं. 

और देखें

Raw Onion Side Effects: कच्चा प्याज खाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान

 ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्‍स

Night Skin Care: रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह खिल उठेगा चेहरा

Click Here