Created By- Shreya Tyagi
Baby Girl के लिए बस 4 अक्षर वाले नाम
आप अपनी बच्ची का नाम आयला रख सकते हैं. ये नाम सुनने में जितना प्यारा है, उतना ही यूनिक भी है.
आयला (Ayla)
Image Credits: Freepik
आर्या शब्द का अर्थ होता है वायु या राग. आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं.
आर्या (Arya)
Image Credits: Freepik
संस्कृत में हृदय को जिया कहा जाता है. वहीं, अरबी में जिया का अर्थ प्रकाश या चमक होता है.
जिया (Ziya)
Image Credits: Freepik
आद्या देवी दुर्गा के तमाम नामों में से एक है. आप अपनी बच्ची को आद्या कहकर बुला सकते हैं.
आद्या (Aadya)
Image Credits: Freepik
नोरा का मतलब होता है प्रकाश. आप ये नाम अपनी बेटी को दे सकते हैं.
नोरा (Nora)
Image Credits: Freepik
काया भी बेहद खूबसूरत नाम है. आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं.
काया (Kaya)
Image Credits: Freepik
इन सब से अलग आप अपनी बच्ची को माया कहकर बुला सकते हैं. माया का अर्थ होता है दिव्य शक्ति.
माया (Maya)
Image Credits: Freepik
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here