Created By- Seema Thakur

नए साल पर एक्सप्लोर करें दिल्ली के ये 10 टूरिस्ट स्पॉट 

Image Credits: Pexels

नए साल पर मेहरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क जा सकते हैं. इसकी खूबसूरती दिल में उतर जाती है. 

Image Credits: Pexels

कमल मंदिर भी एक अच्छी टूरिस्ट अट्रैक्शन वाली जगह है. यहां सुकून का एहसास होता है. 

Image Credits: Pexels

लोधी गार्डन घूमने जाया जा सकता है. यहां पिकनिक मनाने जा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ हुमायुं का मकबरा देखने जा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

लाल किला दिल्ली की मशहूर एतिहासिक जगहों में से एक है. नए साल पर यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो सुंदर नर्सरी घूमने निकल सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

कनॉट प्लेस जाकर नए-नए कैफे या फूड स्टॉल्स एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

नए साल पर गुरुद्वारे दर्शन करने जा सकते हैं. बंगला साहिब गुरुद्वारा कनॉट प्लेस के पास ही है.

Credits: Instagram

दोस्तों के साथ चंपा गली जा सकते हैं. यहां आपको नए साल की वाइब महसूस होगी. 

Image Credits: Pexels

मजनू का टीला जाकर आप कोरियाई और तिब्बती खानपान का स्वाद ले सकते हैं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here