Created By- Shreya Tyagi

साइलेंट ब्रेकअप के 10 साइन

रिलेशनशिप कोच जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर साइलेंट ब्रेकअप के 10 साइन बताए हैं.

Image Credits: Pexels

अगर पार्टनर अचानक बहुत कम बातें, कॉल्स करने लगे या मिलना-जूलना एक दम कम कर दे.

Image Credits: Pexels

अगर आपका पार्टनर आपसे कोई अपडेट्स न ले, साथ ही अपने बारे में भी कुछ शेयर न करे.

Image Credits: Pexels

रिश्ते में हेल्दी जलन (Jealousy) का बिल्कुल खत्म हो जाना.

Image Credits: Pexels

पहले के मुकाबले फिजिकल इंटिमेसी का बहुत कम हो जाना.

Image Credits: Pexels

ऐसा महसूस होना कि आप जबरदस्ती रिश्ते को खींच रहे हैं.

Image Credits: Pexels

हर बार सिर्फ छोटी-छोटी बातें करना और किसी अहम मुद्दे पर बातचीत करने से बचना.

Image Credits: Pexels

घंटों या दिनों तक आपके मैसेज न देखना आपको सामने से कोई कॉल न करना.

Image Credits: Pexels

रिश्ते में अचानक आपको सम्मान न देना या आप पर भरोसा कम हो जाना.

Image Credits: Pexels

किसी दूसरे व्यक्ति में अचानक रुचि बढ़ाने लगना.

Image Credits: Pexels

बार-बार अचानक गायब हो जाना या बार-बार आपको ब्लॉक-अनबॉल्क करना.

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here