Created By- Seema Thakur

घर पर बनी ये 10 ड्रिंक्स शरीर को कर देंगी डिटॉक्स 

Image Credits: Pexels

नींबू और शहद को पानी में मिलाकर पीने पर शरीर के गंदे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. 

Image Credits: Pexels

खीरे को पानी में डालकर पीने पर भी शरीर डिटॉक्स हो जाता है.

Image Credits: Pexels

अनार का रस भी अच्छी डिटॉक्स ड्रिंक साबित होता है. इसमें पुदीना डालकर पिएं. 

Image Credits: Pexels

हल्दी को पानी में डालकर उबालें और पिएं. शरीर अंदर से साफ हो जाता है. 

Image Credits: Pexels

विटामिन सी से भरपूर संतरे का रस पीने पर भी बॉडी डिटॉक्स हो जाती है. 

Image Credits: Pexels

जीरा को पानी में उबालकर पिया जाए तो इससे शरीर अंदर से साफ होता है. 

Image Credits: Pexels

वजन कम करने के लिए सौंफ का पानी डिटॉक्स ड्रिंक की तरह पिया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

डिटॉक्स ड्रिंक्स में ग्रीन टी भी शामिल है. इसे सुबह-शाम पी सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

2 चम्मच सेब का सिरका एक गिलास पानी में मिलाकर पीने पर शरीर डिटॉक्स होता है.

Image Credits: Pexels

हर्बल टी को भी शरीर डिटॉक्स करने के लिए रोजाना पी सकते हैं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here