गर्मियों में शरीर को ठंडा रखेंगे ये फल

Image Credit: istock

Byline: Diksha Soni

Image Credit: istock

गर्मियों में अपने शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. यहां कुछ ऐसे फलों के बारे में बताया गया है जो आपके शरीर को न सिर्फ ठंडक देंगे बल्कि एनर्जेटिक भी बनाए रखेंगे. 

गर्मियों में तरबूज का सेवन शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ठंडक भी प्रदान करता है.

Image Credit: istock

तरबूज 

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है. इसका सेवन शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. 

खीरा 

Image Credit: istock

संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है, इसको खाकर आप न केवल शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं, बल्कि बॉडी को हाइड्रेट भी रख सकते हैं. 

संतरा 

Image Credit: istock

गर्मियों में पपीते का सेवन स्किन को हेल्दी बनाए रखने में  मदद करता है.

Image Credit: istock

पपीता 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: istock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health