कीनू और संतरा सर्दियों के मौसम में खूब पसंद किए जाते हैं और ये भारी मात्रा में बिकते भी हैं. कीनू और संतरा देखने में बिलकुल एक समान लगते हैं. अक्सर लोग इन्हें खरीदते समय कन्फ्यूज हो जाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि ये दोनों फल दिखने में ही नहीं बल्कि गुणों और फायदों में भी लगभग एक जैसे हैं. अब सवाल ये उठता है कि दोनों फलों के फर्क को कैसे समझें. तो चलिए जानते हैं.
Image: iStock
संतरा क्या है?
संतरा एक प्राकृतिक फल है इसके बहुत प्रकार हैं जैसे की माल्टा, नागपुर संतरा और ब्लड ऑरेंज, इसकी पैदावार दक्षिण एशिया में हुई थी.
Image: iStock
कीनू क्या है?
कीनू की उत्पत्ति अमेरिका में हुई थी, लेकिन अब ये भारत में खूब उगाया जाता है. यह असल में कल्टीवेटर्स किंग और विलो लीफ से बना हाइब्रिड फल है.
Image: iStock
रंग में अंतर
संतरे का रंग हल्का नारंगी और हरा मिक्स होता है, जबकि कीनू का रंग डार्क नारंगी होता है.
Image: iStock
छिलके में फर्क
संतरे का छिलका काफी हल्का और पतला होता है. वहीं, कीनू का छिलका मोटा और थोड़ा खुरदरा होता है.
Image: iStock
आकर में फर्क
संतरा साइज में छोटा और गोल होता है. वहीं कीनू संतरे से बड़ा और चपटा होता है.
Image: iStock
स्वाद
कीनू ज्यादा रसीला और अधिक मीठा होता है, जबकि संतरे में हल्का खट्टा-मीठा स्वाद होता है.
Image: iStock
कीमत
कीनू सस्ता होता है, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में बीज होते हैं जबकि संतरे में कम बीज होते हैं और ये अधिक महंगा होता है.
Image: iStock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.