भुनी अदरक खाने से क्या होता है?
By: Diksha Soni
Image: Istock
Image: Istock
आज से ही अपने डेली रूटीन में शामिल करें भुनी हुई अदरक, स्वास्थ्य को होंगे कई चमत्कारिक फायदे.
पाचन
रोजाना भुनी हुई अदरक का सेवन पाचन को मजबूत बनाकर पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकता है.
Image: Istock
जोड़ों का दर्द
भुनी हुए अदरक में मौजूद कुछ गुण जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में कारगर हो सकते हैं.
Image: Istock
ब्लड शुगर
रोजाना किया गया भुनी हुई अदरक का सेवन ब्लड शुगर को कम करने में फायदेमंद है.
Image: Istock
मोटापा
भुनी अदरक पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करवाता है, जिससे वजन को घटाने में मदद मिल सकती है.
Image: Istock
इम्यूनिटी
भुनी अदरक का सेवन इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर सर्दी में शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मददगार है.
Image: Istock
कैसे करें सेवन ?
भुनी अदरक को आप चूसकर या इसका काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं.
Image: Istock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: Istock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health