Byline: Renu Chouhan
Image credit: Zoreko
टॉर्टिला फलाफल रैप: खाने में सुपर टेस्टी ये डिश चुटकियों में यूं बनाएं
Zoreko के कॉर्पोरेट शेफ हमें बता रहे हैं बेहद आसानी से टॉर्टिला फलाफल रैप कैसे घर पर बनाया जा सकता है.
Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash
इसे बनाने के लिए चाहिए भीगे हुए छोले (100gm), प्याज़ (20gm), हरा धनिया (10gm), लहसुन (5 gm), आटा (20 gm), मेयोनीज़ (35gm), मखानी ग्रेवी (20gm), अरुगुला के पत्ते (20gm), सिरके वाली प्याज़ और कॉर्न टॉर्टिला शीट.
Image credit: Unsplash
मसालों में आपको चाहिए लाल मिर्च पाउडर, नमक, चाट मसाला और नींबू का जूस.
Image credit: Unsplash
अब भीगे हुए छोले, हर्ब्स, प्याज़, लहसुन और सभी मसालों को अच्छे से ब्लेंड कर लें.
Image credit: Unsplash
अब इस मिक्चर को मीडियम हीट पर फ्राई कर लें और भुनने के बाद गैस को बंद कर दें.
Image credit: Unsplash
अब टॉर्टिला रैप लें. इस पर मेयोनीज़ और मखनी ग्रेवी अच्छे से लगाएं.
Image credit: Unsplash
अब इस पर अरुगुला के पत्ते और सिरके वाला प्याज़ रखें.
Image credit: Unsplash
आखिर में फ्राइड फलाफल को रैप पर अच्छे से फैलाएं.
Image credit: Unsplash
सभी चीज़ों को एक साथ रैप करते हुए टाइट रोल करें और पैन में आलिव ऑयल के साथ कुछ सेकेंड फ्राई करें.
Image credit: Unsplash
अब इस टॉर्टिला फलाफल रैप को दो पीस में कट करें और सर्व करें.
और देखें
Kiwi से 2 मिनट में बनाएं रिफ्रेशिंग मॉकटेल
Kiwi से 2 मिनट में बनाएं रिफ्रेशिंग मॉकटेल
क्लिक करें