Image credit: Godrej Appliances
                            
            
                            सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मैंगो हलवा 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आम का हलवा: इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 10 चीज़ें, जो आपके घर में आसानी से मौजूद होंगी.
                            
            
                            Image credit: Freepik
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Freepik
                            
            
                            
                            
            
                            ये हैं वो सामान: 1 कप सूज़ी, 1 कप दूध, 1 कप मैंगो प्यूरी, 1 चम्मच घी, थोड़ा इलायची पाउडर, काजू-बादाम और किशमिश के साथ थोड़ा पानी. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Freepik
                            
            
                            
                            
            
                            ऐसे बनाएं: एक पैन में सूज़ी को अच्छे से भूनें. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            दूध मिलाएं: अब इसमें दूध, चीनी, और पानी मिक्स करें.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            कुछ देर बाद: पकने के बाद अब इसमें घी, इलायची पाउडर और मैंगो की प्यूरी डालें.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            मैंगो प्यूरी: इसके लिए आम को छीलकर, उसके टुकड़ों को मिक्सी में प्यूरी बना लें.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            इसे चलाएं: अब पैन के हलवे को चलाते रहें और फिर उसमें गार्निश के लिए काजू-बादाम और किशमिश डालें.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Godrej Appliances
                            
            
                            
                            
            
                            सर्व करें: तैयार है आपका गर्मा-गरम मैंगो हलवा.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें