Byline: Renu Chouhan

Image credit: Pepper Fry by Kamats

Kiwi से 2 मिनट में बनाएं रिफ्रेशिंग मॉकटेल

समर स्पेशल मॉकटेल: इस मॉकटेल को बनाने के लिए आपको सिर्फ 5 बेसिक चीज़ों की जरूरत होगी.

Image credit: Banquet 18
Image credit: Unsplash

क्या हैं वो चीज़ें- 1 फ्रेश कीवी, 200ml अनानास का जूस, काला नमक, काली मिर्च और पुदाना के पत्ते.

Image credit: Banquet 18

कीवी छीलें- कीवी को छीलकर इसका ब्लेंडर में जूस निकाल लें.

Image credit: Banquet 18

अनानास का जूस- अब इसी ब्लेंडर में अनानास का जूस डालें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें.

Image credit: Banquet 18

नमक- अब इसमें चुटकी भर नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें.

Image credit: Unsplash

पुदीना पत्ता- अब ग्लास में पुदीना पत्ता और आइस क्यूब्स डालें. 

Image credit: Banquet 18

रेडी है मॉकटेल- अब तैयार है आपका कीवी और अनानास से बना रिफ्रेशिंग मॉकटेल. 

और देखें

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मैंगो हलवा

क्लिक करें