साल 2024 के टॉप 5 फूड हैक्स 

By: Diksha Soni

Image: Istock

साल 2024 में किन 5 फूड हैक्स ने इंटरनेट के साथ ही साथ लोगों के दिल में भी किया राज. आइए जानते हैं.


Image: Unsplash

ऑइल हैक

साल 2024 में बिना तेल की एक बूंद गिराए तेल के पैकेट से बॉटल पर तेल डालने का हैक खूब वायरल हुआ. जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया.

Image: Istock

 करी पत्ता हैक

इंटरनेट पर वायरल हुआ ये हैक जिसने सोशल मीडिया पर कई व्यूज बटोरे. इसमें फ्रेश करी पत्तों को 6 महीने तक स्टोर कर के रखा जा सकता है.

Image credit: Istock

मशरूम हैक

मशरूम को पकाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में परफेक्ट मशरूम तैयार करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप टिप्स बताए गए. 

Image credit: Istock

लहसुन हैक

2024 के वायरल वीडियो में लहसुन को छीलने का एक बहुत ही आसान तरीका दिखाया गया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 

Image credit: Istock

 तेल हैक

इस साल वायरल हुई वीडियो में सब्जी से एक्स्ट्रा तेल निकालने वाला हैक भी टॉप में रहा. इसमें पैन को ढक्कन से लगभग 10 मिनट तक ढक दें, ये एक्स्ट्रा तेल निकाल सकता है.

Image: Istock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Istock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health