Byline: Renu Chouhan
20/11/2024
आसानी से बनने वाला टेस्टी वेजी सैंडविच
Image credit: Unsplash
बच्चों को देना हो या फिर खुद कोई क्विक नाश्ता बनाना हो, ये सैंडविच आप आसानी से बना सकती हैं.
Image credit: Unsplash
इस ईज़ी टू मेक सैंडविच की रेसिपी आपसे शेयर कर रहे हैं ट्रूवी की सीईओ मानसी बरनवाल.
Image credit: Unsplash
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए डेढ़ कप पत्ता गोभी, 1 कप गाजर, 1 कप शिमलामिर्च, आधा कप प्याज़ चारों को बारीक काटें. फिर बॉइल्ड कॉर्न, डेढ़ कप हंग कर्ड, 6 स्लाइस ब्रेड लें.
Image credit: Unsplash
इनके अलावा मसालों में काली मिर्च, ऑरीगैनो पाउडर, चिली फ्लेक्स और नमक अपने स्वादनुसार ही डालें.
Image credit: Unsplash
सबसे पहले सारी सब्जियों को एक साथ मिला लें.
Image credit: Unsplash
फिर इसमें सभी मसालें डालें और अच्छे से चलाएं.
Image credit: Unsplash
अब एक पैन लें और उस पर मक्खन से ब्रेड को ब्राउन होने तक कुरकुरा होने दें. अब इस पर बनाया हुआ मिक्स्चर डालें और ऊपर से एक और ब्रेड लगाएं.
Image credit: Unsplash
अब सैंडविच को दोनों साइड्स ले गोल्डन ब्राउन होने तक सेंके. अब अपनी फेवरेट चटनी या फिर कैचप के साथ इसे सर्व करें.
और देखें
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
पतियों से चाहिए क्या? बीवियों ने दिया दिल से जवाब
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
ये हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु, Photo में देखें कैसे पैरों में गिरकर किया प्रणाम
Click Here