आपने कभी सोचा है कि किसी रेस्टोरेंट में आपके साथ बैठे व्यक्ति की थाली में सिर्फ तले-भुने कीड़े-मकोड़े ही सर्व किए गए हों. या फिर किसी रेस्तरां के मेनू में आपको अलग-अलग तरह के कीड़े-मकौड़ों की रेसिपी लिखी हों. यकीनन ये सोच कर ही आपका मन खराब हो गया होगा.