लेट नाइट क्रेविंग के लिए हेल्दी स्नैक 

By: Diksha Soni

Image: Istock


Image: Istock

अगर आप भी रोजाना रात की उनहेल्दी क्रेविंग्स से पाना चाहते हैं राहत, तो आज से ही अपनी लिस्ट में इन चीजों को करें शामिल.

हर्बल टी

हर्बल टी न सिर्फ आपकी क्रेविंग्स को शांत करने में मददगार है, बल्कि नींद को बेहतर करने में भी सहायक है.

Image: Istock

रोस्टेड मखाना

क्रेविंग्स को पूरा करने के लिए आप रोस्टेड मखाने को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यह हेल्दी स्नैक वेट को कंट्रोल करने में कारगर है.

Image: Istock

फ्रूट

संतरा, कीवी, चैरी जैसे फलों को खाकर आप रात की भूख को कम कर सकते हैं. 

Image: Istock

चना 

चने में प्रोटीन और फ़ाइबर ज्यादा होता है. इसको खाकर आप पेट को ज्यादा देर तक भरा रख सकते हैं.

Image: Istock

कद्दू के बीज 

कद्दू के बीज में मैग्नीशियम और जिंक की अच्छी मात्रा होती है. रात के समय किया गया इन बीजों का सेवन अच्छी नींद लाने में मददगार है.

Image: Istock

एवोकाडो टोस्ट 

एवोकाडो टोस्ट से शरीर को फैट्स, फाइबर, विटामिन और खनिज के साथ-साथ पौटेशियम की भी अच्छी मात्रा मिलती है. यह आपकी क्रेविंग्स को शांत करने में सहायक हो सकता है.

Image: Istock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: Istock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health