Created By: Ritika Choudhary Image Credit: Unsplash
रमजान के समय बनने वाला फेमस ड्रिंक गुलाबी रंग का शरबत आपने जरूर देखा होगा. रमजान में अगर आप अपने गले को ठंडक देना चाहते हैं, तो यह मोहब्बत का शरबत अपने घर पर जरूर बनाएं.
Image Credit: Unsplash
सामग्री
मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए 1 लीटर ठंडा दूध, 2 बड़े चम्मच रोज सिरप, 1/2 कप सब्जा के बीज (भिगोए हुए).
Image Credit: Unsplash
सामग्री
1/2 कप टुकड़ों में कटा हुआ तरबूज, 2 चम्मच चीनी (अगर जरूरत हो), बर्फ के टुकड़े चाहिए होंगे.
Image Credit: Unsplash
विधि
सबसे पहले एक बाउल में सब्जा के बीज भिगोकर 15 मिनट के लिए रख दें.
Image Credit: iStock
विधि
अब एक बड़े जार में ठंडा दूध डालें. उसमें रोज सिरप और चीनी मिलाकर अच्छे से हिलाएं.
Image Credit: Unsplash
विधि
अब इसमें भीगे हुए सब्जा के बीज डालें और फिर कटे हुए तरबूज के टुकड़ों से गार्निशिंग करें.
Image Credit: Unsplash
विधि
अब आखिर में बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छे से मिलाएं और इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Image Credit: Unsplash
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.