असली चीनी की ऐसे करें पहचान... 

By: Diksha Soni

Image: Unsplash

Image: Unsplash

आज के समय में मार्केट में हर चीज में मिलावट देखी जा रही है और उन्हीं में से एक है चीनी, ऐसे में अच्छी सेहत के लिए चीनी असली है या नकली यह जानना बेहद जरूरी हो गया है.

कैसे करें पहचान?

एक गिलास में थोड़ा पानी और थोड़ी चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अगर नकली चीनी है तो पूरी तरह से पानी में नहीं घुलेगी. 

Image: Istock

हाइड्रोक्लोरिक एसिड

इसके अलावा आप एक कांच के गिलास में थोड़ी चीनी डालकर, उसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड को मिलाकर भी चेक कर सकते हैं. नकली चीनी होगी तो उस गिलास में झाग बनने लगेगा. 

Image: Istock

नुकसान

नलकी चीनी का सेवन पेट से जुड़ी समस्याओं को बुलावा दे सकता है.

Image: Istock

बढ़ता वजन 

नकली चीनी का ज्यादा मात्रा में किया गया सेवन बढ़ते वजन का कारण भी बन सकता है.

Image: Istock

हार्ट

नकली चीनी हार्ट से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बड़ा सकती है. ऐसे में दिल के मरीजों को इसके सेवन से बचना चाहिए.

Image: Istock

गट

नकली चीनी का सेवन गट हेल्थ पर भी बुरा असर डाल सकता है.

Image: Istock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: Istock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health