होलिका दहन: तिथि, शुभ मुहूर्त, रेसिपी
By: Diksha Soni
Image: iStock
तिथि
इस साल होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा और 14 मार्च को रंग वाली होली मनाई जाएगी.
Image: iStock
मुहूर्त
इस साल 13 मार्च सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 14 मार्च को 12 बजकर 23 मिनट पर होगा.
Image: iStock
क्या बनाएं?
होली के पर्व में तरह-तरह के मीठे पकवान बनाएं जाते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप इस साल बना सकते हैं.
Image: iStock
रेसिपी
इस साल मीठे में आप मालपुआ बना सकते हैं.
Image: iStock
कैसे बनाएं?
इसे बनाने के लिए मैदा और खोए से दो अलग-अलग बैटर तैयार कर लें.
Image: iStock
कैसे सर्व करें?
बाद में दोनों बैटर बनाने के बाद घी लगाकर इसे हल्की आंच पर सेंकें और चाश्नी में डिप करने बाद ऊपर से बादाम, पिस्ता और केसर डालकर सर्व करें.
Image: iStock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health