गर्मियों में तरोताजा महसूस करने के लिए अपनाएं शेफ कुणाल कपूर की आइस टी रेसिपी

Created By: Ritika Choudhary 

Image credit: Insta@chefkunal

गर्मियों में अक्सर चिल्ड चीजें पीने का मन करता है. ऐसे में अगर आप हेल्दी ड्रिंक की तलाश में हैं, तो शेफ कुणाल कपूर की स्पेशल चिल्ड लेमन आइस टी बना सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash


कैसे बनाएं 

आइस टी बनाने के लिए 1 चम्मच चाय पत्ती, 2 कप गर्म पानी, 1 चम्मच शहद या चीनी, ढेर सारे पुदीने के पत्ते, 1 नींबू का रस या स्लाइस और कुछ बर्फ के टुकड़े चाहिए होंगे. 

Image Credit: Unsplash

बनाने की विधि

एक पतीले में गर्म पानी, 1 चम्मच चाय पत्ती, और पुदीने के पत्ते को स्वादानुसार शहद या चीनी के साथ पकाएं.

Image Credit: Unsplash

चाय को उबालें नहीं

ध्यान रखें कि इसे उबालना नहीं है, बस 5 मिनट के लिए ढककर पकाना है.

Image Credit: Unsplash

बर्फ और नींबू डालें

अब एक गिलास में बर्फ के टुकड़े, पुदीने के पत्ते, और नींबू के स्लाइस डालें. 

Image Credit: Unsplash

छानकर परोसें

तैयार चाय को छानकर बर्फ वाले गिलास में डालें और सारी चीजों को मिलाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Image Credit: Unsplash

कैसे है फायदेमंद?

घर पर बनी ये चिल्ड लेमन टी न सिर्फ शरीर को ठंडक देती है, बल्कि यह पाचन को दुरुस्त रखकर शरीर को डीटॉक्स भी करती है. 

Image Credit: Unsplash

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Instagram

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health