होली पर भांग
पीने के नुकसान
Created By: Deeksha Singh Image Credit: Unsplash होली रंगो का त्योहार में. इसमें लोग जमकर खाते-पीते हैं. जिसमें भांग ऐसी चीज है जिसके बिना होली का त्योहार अधूरा सा लगता है.
Image Credit: Unsplash भांग
रंगों के साथ भांग का नशा जब होता है तो इस दिन का एक अलग ही माहौल बन जाता है.
Image Credit: Unsplash परंपरा
बता दें कि होली वाले दिन भांग पीने की परंपरा काफी लंबे समय से चलती आ रही है. जिसे कई लोग आज भी फॉलो करते हैं.
Image Credit: Unsplash नुकसान
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हद से ज्यादा भांग पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.
Image Credit: Unsplash मेंटल हेल्थ
ज्यादा मात्रा में भांग पीने से भ्रम, चिंता और स्ट्रेस हो सकता है. इसकी वजह से सर भारी और डिजीनेस हो सकती है.
Image Credit: Unsplash फिजीकल हेल्थ
इससे उल्टी, मतली, सिरदर्द और थकान जैसी समस्या भी हो सकती है.
Image Credit: Unsplash डिसीजन मेकिंग
भांग पीने से आपको डिसीजन लेने में कंफ्यूजन हो सकती है. यह आपके डिसीजन मेकिंग को भी प्रभावित कर सकती है.
Image Credit: Unsplash नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: Unsplash और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health