विटामिन सी की फेक्ट्री है ये फल, 
आंवला भी फेल 

By: Diksha Soni

Image: iStock

Image: iStock

हिमालयी क्षेत्रों में उगने वाला यह जंगली फल बहुत से पोषक तत्वों से भरपूर है. इस फल में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. इसे लोकल भाषा में छरमा कहा जाता है. जानते हैं इसके गुण.

क्या है यह फल? 

छरमा या सीबकथॉर्न एक फलदार पौधा है, जो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है. इसी पेड़ में लगता है विटामिन सी से भरपूर नारंगी जैसा दिखने वाला फल अमेश.

Image: iStock

विटामिन सी से भरपूर

अमेश विटामिन सी से भरपूर होता है. इसमें नींबू और संतरे से भी ज्यादा विटामिन सी होता है, जो स्किन के लिए काफी अच्छा है. 

Image: iStock

रुक जाएगी उम्र 

इसमें पाए जाने वाली एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी बुढ़ापे को स्लो कर सकती है. यह आपके चेहरे को जवान दिखाती है.

Image: iStock

अमेश की चाय 

आजकल इससे चाय तैयार की जा रही है. इसकी चाय को आप आसानी से ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं.

Image: iStock

होम्योपैथिक दवाइयां

इसका इस्तेमाल अब होम्योपैथिक दवाइयों में भी किया जाता है. 

Image: iStock

बीपी और शुगर

अमेश का जूस काफी फायदेमंद होता है. यह बढ़े हुए बीपी और शुगर को कंट्रोल करने में मददगार है.

Image: iStock

स्वाद में लाजवाब 

अमेश का स्वाद हल्का खट्टा होता है. नारंगी रंग के इस फल को आप कच्चा भी खा सकते हैं.

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health