सर्दियों में ज्यादा नींद क्यों आती है? जानिए कारण 

Created By: Aradhana Singh

Image credit: Unsplash

सर्दियों के मौसम में अक्सर यह देखा जाता है कि लोग दिन में ज्यादा नींद महसूस करते हैं और रात में सोने का समय भी बढ़ा देते हैं.

Image credit: Unsplash

कारण

ऐसा क्यों होता है, इसका कारण हमारे शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक मौसम के प्रभाव और शारीरिक क्रियाओं से जुड़ा है. 

Image credit: Unsplash

बायोलॉजिकल क्लॉक 

हमारे शरीर में एक जैविक घड़ी होती है, जिसे सर्केडियन रिद्म कहते हैं. यह घड़ी दिन और रात के बदलते समय के अनुसार शरीर के एक्टिविटीज को कंट्रोल करती है.

Image credit: Unsplash

सर्केडियन रिद्म

सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम होती है और दिन छोटे हो जाते हैं, जिससे सर्केडियन रिद्म प्रभावित होती है. इससे मेलाटोनिन हार्मोन बढ़ता है, जो नींद को बढ़ावा देता है.

Image credit: Unsplash

कम तापमान

सर्दियों में बाहर का तापमान कम हो जाता है और शरीर को अपने तापमान को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है.

Image credit: Unsplash

कम तापमान

शरीर की ऊर्जा का ज्यादातर उपयोग फिजिकल एक्टिविटीज को कम करके और ज्यादा विश्राम लेकर किया जाता है. इसी कारण से लोग सर्दियों में ज्यादा थकान महसूस करते हैं.

Image credit: Unsplash

सूर्य की रोशनी

सर्दियों के महीनों में सूर्य की रोशनी कम होती है, जिससे विटामिन डी घट सकता है. विटामिन डी की कमी से भी एनर्जी की कमी हो सकती है.

Image credit: Unsplash

फिजिकल एक्टिविटीज

सर्दियों में ठंड के कारण लोग आमतौर पर बाहर कम निकलते हैं और फिजिकल एक्टिविटी भी कम होती हैं. इससे शरीर थकावट महसूस करता है.

Image credit: Unsplash

मनोवैज्ञानिक प्रभाव

ठंड और अंधेरे में लोग शांति और आराम का अनुभव करते हैं, जिससे उनका मन भी ज्यादा सोने की इच्छा करता है.

Image credit: Unsplash

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health