सुबह किशमिश का पानी पीने के फायदे 

By: Diksha Soni

Image: iStock

एक महीने तक सुबह खाली पेट भीगी किशमिश के पानी का सेवन शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

Image: iStock

पाचन 

किशमिश में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. इसके पानी का सेवन कब्ज और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.

Image: iStock

एनर्जी

किशमिश में मौजूद नेचुरल शुगर शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने में मददगार है.

Image: iStock

खून की कमी 

किशमिश आयरन से भरपूर है. इसके पानी को पीकर आप एनीमिया या खून की कमी को दूर कर सकते हैं. 

Image: iStock

वेट लॉस

किशमिश के पानी का सेवन वजन घटाने में सहायक है. 

Image: iStock

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health