वजन कम करने के लिए संतुलित और पौष्टिक डाइट का सेवन करना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
वेट लॉस
यहां जानिए डेली डाइट रूटीन जिसे आप सुबह से शाम तक पालन कर सकते हैं. जो वेट लॉस में मदद करेगा.
Image Credit: Unsplash
सुबह का नाश्ता
सुबह का नाश्ता 7-8 बजे के बीच कर लेना चाहिए. आप नाश्ते में ओटमील, उपमा पोहा खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
नाश्ता
वेजिटेबल या मीठा दलिया (कम शक्कर के साथ). 2 उबले अंडे या ऑयल फ्री ऑमलेट भी खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
मिड मॉर्निंग स्नैक
सुबह 10:00 से 11:00 बजे के बीच. इसमें आप सीजनल फल, नट्स खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
लंच
1:00 से 2:00 बजे के बीच. लंच में आप सलाद (गाजर, खीरा, टमाटर, पालक खा सकते हैं). इसके अलावा 1-2 मल्टीग्रेन या बाजरे की रोटी. कम तेल में पकी हुई सब्जी खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
लंच
एक कटोरी दाल. एक कटोरी दही या एक गिलास छाछ को भी अपने लंच में शामिल कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
शाम का नाश्ता
शाम को 4:00 से 5:00 बजे के बीच ग्रीन टी या हर्बल टी. अंकुरित मूंग के साथ प्याज, टमाटर और नींबू मिलाकर. या फिर फ्रूट स्मूदी फी सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
रात का खाना
7:00 से 8:00 बजे तक रात का खाना खा लें. जिसको आपको लाइट रखना है. जैसे सूप, सब्जी हल्की पकी हुई. क्विनोआ या ब्राउन राइस या फिर मल्टीग्रेन रोटी.
Image Credit: Unsplash
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.