Byline: Ruchi Pant

23/07/25

वज़न घटाने के लिए क्या खाएं?

Image credit: Unsplash

अगर आप बढ़ते वज़न से परेशान हैं तो आगे दिए गए फूड्स वजन घटाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

ओट्स और दलिया – सुबह नाश्ते में ओट्स लेने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और भूख कम लगती है.

Image credit: Unsplash

सादा दही या ग्रीक योगर्ट – यह पेट की सेहत सुधारता है और मेटाबॉलिज़्म को तेज करता है.

Image credit: Unsplash

हरी सब्ज़ियाँ – पालक, लौकी, तोरी जैसे विकल्पों में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है.

Image credit: Pexels

फल – सेब, पपीता और बेरीज़ जैसे फल वजन कम करने में मदद करते हैं.

Image credit: Unsplash

चना, मूंग और मसूर की दाल – प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत हैं, जिससे पेट भरा रहता है.

Image credit: Unsplash

हजम होने वाले हल्के अनाज-ब्राउन राइस, क्विनोआ और मल्टीग्रेन रोटी वजन घटाने में मदद करते हैं.

Image credit: Unsplash

गुनगुना नींबू पानी या जीरे का पानी – सुबह खाली पेट पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और फैट कम करने में मदद मिलती है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here