क्या आपको पता है स्टेथोस्कोप की कहानी?
Created By: Avdhesh Painuly
Image Credit: Unslplash
स्टेथोस्कोप के पीछे एक दिलचस्प इतिहास और उपयोगिता भी छिपी हुई है. आइए जानते हैं स्टेथोस्कोप की कहानी और इसके महत्व के बारे में.
Image Credit: Istock
इतिहास
फ्रांसीसी डॉक्टर रेने थेओफिल हायसिंथे लैनेक सीधे कान लगाकर मरीज की छाती की ध्वनियां सुनने में असहज महसूस करते थे.
Image Credit: Unsplash
इतिहास
इसलिए उन्होंने, स्टेथोस्कोप का आविष्कार 1816 में कागज की एक शीट को रोल करके मरीज की छाती पर रखा और ध्वनियों को सुना.
Image Credit: Unsplash
इतिहास
इसके बाद उन्होंने एक लकड़ी की ट्यूब बनाई, जिससे धड़कनों को सुना जाता था. यही ट्यूब आगे चलकर आधुनिक स्टेथोस्कोप का आधार बनी.
Image Credit: Unsplash
स्टेथोस्कोप का विकास
20वीं सदी में रबर ट्यूब और डबल ईयरपीस वाले स्टेथोस्कोप का विकास हुआ, जिससे साउंड क्वालिटी में भी सुधार हुआ.
Image Credit: Unsplash
आधुनिक युग
आज के स्टेथोस्कोप हल्के, पोर्टेबल और डिजिटल तकनीक से लैस हैं, जो ध्वनि को रिकॉर्ड और एनालिसिस भी कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
स्टेथोस्कोप का महत्व
हार्ट और लंग्स की जांच में स्टेथोस्कोप का मुख्य उपयोग है. इसका इस्तेमाल हृदय की धड़कन और फेफड़ों की आवाज सुनने में होता है.
Image Credit: Unsplash
ब्लड प्रेशर मापना
यह ब्लड प्रेशर मापने के लिए स्फिग्मोमैनोमीटर के साथ उपयोग किया जाता है. ताकि सही रीडिंग ली जा सके.
Image Credit: Unsplash
आंतरिक ध्वनियां
स्टेथोस्कोप से पेट और आंतों की आवाज सुनकर डॉक्टर पाचन तंत्र की स्थिति का पता लगा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
डॉक्टरों का जुड़ाव
डॉक्टरों के गले में लटका स्टेथोस्कोप उनके मरीजों के प्रति समर्पण और सेवा भावना को भी दर्शाता है.
Image Credit: Unsplash
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health