बार-बार पेट में दर्द क्यों होता है?
By: Diksha Soni
Image: iStock
Image: iStock
अगर आपके पेट में भी बार-बार दर्द उठता है, तो यह जरूरी नहीं है कि वे गैस या एसिडिटी के कारण हो. इसकी कई और अन्य वजह भी हो सकती हैं.
कब्ज
कब्ज एक आम समस्या है, जो शौच से जुड़ी है. इससे पेट दर्द होने लगता है.
Image: iStock
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को खाना पचाने में मुश्किल हो सकती है और शौच के समय पेट में दर्द महसूस हो सकता है.
Image: iStock
गैस्ट्रोएंटेराइटिस
गैस्ट्रोएंटेरिटिस पेट में दर्द के अलावा सूजन, जी घबराना और बुखार का कारण बनता है.
Image: iStock
क्रोहन रोग
क्रोहन रोग में पेट दर्द, उल्टी या मतली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Image: iStock
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज से जूझ रहे लोगों को पेट में दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है.
Image: iStock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: iStock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health