खाने के बाद वज्रासन में बैठने के गजब फायदे

Created By: Avdhesh Painuly

Image credit: Unsplash

फायदे

वज्रासन एकमात्र ऐसा योगासन है जिसे भोजन के बाद भी किया जा सकता है. यह न केवल पाचन को बेहतर बनाता है, बल्कि शरीर और मन को भी संतुलित करता है.

Image credit: Unsplash

पाचन तंत्र

वज्रासन पेट की मांसपेशियों पर हल्का दबाव डालता है, जिससे भोजन को पचाने वाले एंजाइम सक्रिय होते हैं. गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती हैं.

Image credit: Unsplash

गैस और ब्लोटिंग 

खाने के बाद वज्रासन में बैठने से पेट में गैस नहीं बनती और ब्लोटिंग की समस्या कम होती है. यह आंतों के मूवमेंट को कंट्रोल करता है.

Image credit: Unsplash

मानसिक शांति

वज्रासन में बैठने से शरीर स्थिर होता है और मन शांत होता है. यह ध्यान और मेडिटेशन के लिए आइडियल स्थिति है, खासकर भोजन के बाद.

Image credit: Unsplash

ब्लड सर्कुलेशन

यह मुद्रा पैरों में ब्लड सर्कुलेशन को धीमा करती है और पेट और हार्ट की ओर ब्लड फ्लो को बढ़ाती है, जिससे पाचन और हार्ट हेल्थ बेहतर होता है.

Image credit: Unsplash

मोटापा

नियमित रूप से खाने के बाद वज्रासन में बैठने से पेट की चर्बी कम होती है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है.

Image credit: Unsplash

कितनी देर बैठें

खाने के बाद वज्रासन में कम से कम 5 से 15 मिनट बैठना लाभकारी होता है. शुरुआत में 5 मिनट से शुरू करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं.

Image credit: Unsplash

सावधानियां

घुटनों में दर्द है तो वज्रासन से बचें या योग विशेषज्ञ की सलाह लें. सख्त सतह पर बैठने से बचें, योगा मैट का प्रयोग करें. पीठ सीधी रखें और सांसों पर ध्यान दें.

Image credit: Unsplash

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health