एसिडिटी के लिए घरेलू उपाय...
By: Diksha Soni
Image: iStock
Image: iStock
आज के समय में एसिडिटी की दिक्कत आम है. लेकिन अब आप कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
सौंफ
सौंफ में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस और अपच को दूर करने में मदद करते हैं.
Image: iStock
अदरक
अदरक में पाए जाने वाले तत्व डाइजेशन सिस्टम को तेजकर खाने को सही तरीके से पचाने में मददगार हैं.
Image: iStock
चाय
सौंफ और अदरक की चाय को पीकर आप पेट के अंदर सूजन और गैस फॉर्मेशन को कम कर सकते हैं.
Image: iStock
सामग्री
एक चम्मच सौंफ और आधा इंच अदरक लें.
Image: iStock
कैसे बनाएं?
एक गिलास पानी में अदरक और सौंफ डालकर तब तक उबालें, जब तक पानी का रंग बदल न जाए.
Image: iStock
छानें
पानी का रंग बदलने के बाद, चाय को छानकर एक गिलास में निकालकर पिएं.
Image: iStock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: iStock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health