सुबह पेट साफ करने के अचूक 6 तरीके

Created By: Avdhesh Painuly

Image credit: Unsplash

कारगर उपाय

सुबह पेट साफ न होने से दिनभर भारीपन, चिड़चिड़ापन, थकान और भूख न लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यहां कुछ आसान घरेलू उपाय हैं जो इस समस्या से राहत दिला सकते हैं.

Image credit: Unsplash

घरेलू उपाय

रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं. ये पाचन क्रिया को सक्रिय करता है.

Image credit: Unsplash

त्रिफला चूर्ण

आयुर्वेद में त्रिफला को आंतों की सफाई के लिए अमृत माना गया है. रात को 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें.

Image credit: Unsplash

इसबगोल की भूसी

1–2 चम्मच इसबगोल को दूध या पानी में मिलाकर रात को पिएं. मल को नरम करता है और आंतों की सफाई में मदद करता है.

Image credit: Unsplash

अजवाइन और सौंफ

एक-एक चम्मच अजवाइन और सौंफ को उबालकर छान लें और सोने से पहले पिएं. गैस और अपच को दूर करता है.

Image credit: Unsplash

गर्म दूध और देसी घी

एक गिलास गर्म दूध में 1 चम्मच देसी घी मिलाकर रात को पिएं. आंतों में चिकनाई आती है और सुबह मल त्याग में आसानी होती है.

Image credit: Unsplash

लाइफस्टाइल

फाइबर से भरपूर डाइट लें, जैसे पपीता, ओट्स, पालक, सेब आदि. दिनभर में 8–10 गिलास पानी पिएं. रोजाना 30 मिनट टहलें या योग करें.

Image credit: Unsplash

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health